WhatsApp Group Join Now

Har Ghar Tiranga Certificate Download Or Registration : हर घर तिरंगा रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

हर घर तिरंगा ( Har Ghar Tiranga ) :

नमस्ते दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस चैनल मे आज के इस लेख हम जानेंगे की आप हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट कैसे डॉउनलोड कर सकते है और साथ ही में आपको ₹2000 रुपए इनाम जितने का मौका मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की आज़ादी के अमृत महोत्सव और इस स्पेशल मूवमेंट पर हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्पेशल मूवमेंट का हिंसा बने अपने घर तिरंगा फहराए या तिरंगा अपने घर पर जरूर लगाए। 

तिरंगा सेल्फी कहां भेजें?:

आपको “https://harghartiranga.com” की वेबसाइट जाए और upload बटन पर क्लिक कर के फोटो को upload कर दीजिए। नीचे बताए स्टेप को आप फॉलो कर आप सेल्फी भेज सकते है। 

हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? ( Har Ghar Tiranga Certificate Download Or Registration) :

सबसे पहले नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करे या फिर आप गूगल में “हर घर तिरंगा” टाइप कर के इस वेबसाइट पर जा सकते है।”हर घर तिरंगा” योजना 9 से 15 अगस्त तक चलेगी । 

https://harghartiranga.com

  • Step 1 : वेबसाइट ओपन होने के बाद” Upload Selfie ” बटन पर क्लिक करे और यहाँ पे आपको तीन स्टेप बताये गए है यहाँ पे आप ‘ Next ‘ बटन क्लिक करे।
  • Step 2 : उसके बाद यहाँ अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपना देश और राज्य select करे और यहा सभी डिटेल भरे। 
  • Step 3 : इस के बाद पहले से ही अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ सेल्फी क्लिक कर के अपने फोन मे Save रखे फिर यहाँ  “Upload Image” बटन पर क्लिक करे। 
  • Step 4: इस के बाद यहाँ आपको दो बटन देखने मिलेंगे इसमें आपको ” Browser files or Click Picture ” इसमें से आप “Browser File” पे क्लिक कर अपनी फोन अपने सेल्फी फोटो को Select करके upload करे और इस के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए। 
  • Step 5: इसे के बाद यहा आपको thank you मेसेज देखने मिलेगा और नीचे स्क्रीन मे देखे तो ” Generate Certificate ” बटन पर क्लिक कर आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। 

हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य :

हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो मे देशभक्ति की भावना को बढ़ना और देश मे एकता और अपने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को समझाना है आप भी अपने घर और मोहोलो मे तिरंगा फहराए इस अभियान मे अपना सहयोग दे । 

यह थी आज की कुछ जानकारी जिस से आपकी कुछ मदद करने की कोशिश की है अगर हमारा यह लेख अच्छा लगे तो हमें सप्पोर्ट कर सकते हैं ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते है कृपया हम व्हाट्सएप एवं दुसरे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है। हमारे इस लेख को पढे ने लिए धन्यवाद। 

https://todaylite.com