WhatsApp Group Join Now

Aadhar Card Download Kaise Kare – अब 2024 में नया आधार कार्ड डाउनलोड करे घरबैठे बिलकुल फ्री

Aadhar Card Download Kaise Kare (आधार कार्ड डाउनलोड  कैसे करें ) :

आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही सरल प्रक्रिया है। दोस्तों आज के इस लेख में हम सीखेंगे की घर बैठे बिल्कुल फ्री में अपना नया आधार कार्ड आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। कईबार ऐसा होता है की हमारा आधार कार्ड खो जाता है और हमें किसी काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन आधार कार्ड हमारा मिलता नहीं है तो वैसे स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है तो आपको कही जाने की जरूरत नही है क्यों की घर बैठे बिल्कुल फ्री में आपका आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो जिसकी लाइव प्रोसेस हम आपको बताने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now

Aadhar Card Download Important Point (आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए महत्वपूर्ण बातें):

इसके लिए आपके पास आपका आधार नंबर, नाम, और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो ना चाहिए तभी आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि OTP उसी नंबर पर भेजा जाएगा। नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स का उपयोग कर के आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते।

Aadhar Card Download Steps(आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें) :

STEP 1:सबसे पहले uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाए या फिर google मै भी सर्च कर सकते है इस वेबसाइट को जिस की डाइरेक्ट लिंक नीचे दी गई है। https://uidai.gov.in/en

STEP 2:इस के बाद वेबसाइट के होमपेज पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें।

STEP 3:यहा पे आपको तीन विकल्प मिलेंगे इन मे किसी भी एक विकल्प को चुन के आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर हैं तो पहला ऑप्शन चुने और 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डाले।

  • Aadhaar Number
  • Enrolment ID Number
  • Virtual ID Number

इसके बाद, नीचे जो भी कोड देख रहा है सेम कैप्चा कोड बॉक्स मे दर्ज करें।

STEP 4:इसके बाद नीचे “Send OTP” बटन पर क्लिक करे।

STEP 5: इस के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर otp आया रहेगा वह otp यहा डाले और “verify & download” बटन पर क्लिक करे। 

STEP 6:आपका आधारकार्ड ओटोमैटिक डाउनलोड हो जाऐगा। इस के बाद नीचे दिए गए इस चित्र में देख सकते हैं कुछ इस प्रकार “ congratulations!!! “ लिख के आयेगा।

Aadhaar Password – How to open Aadhaar card PDF ?(आधार कार्ड का पासवर्ड क्या हैं?) :

आधार कार्ड का पासवर्ड सबका अलग-अलग होता है। कैसे पता करे की आपका आधार कार्ड का पासवर्ड क्या हैं? सबसे पहले आपने जो आधार कार्ड डाउनलोड किया वह pdf फाईल को ओपन करे और उसके बाद आपके नाम के आगे के 4 अक्षर ले और जिस साल आपका जन्म हुआ वह साल डाले जैसे की “RADHE SHYAM” “2001” तो इस का पासवर्ड हैं “RADH2001”. इस प्रकार आधार कार्ड का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

Conclusion :

आप हमारे बताऐं गए इस स्टेप्स और प्रोसेस को फोलो करे उससे आप आसान और सरल तरीके से अपना आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं क्योंकि यह बिलकुल आपका ओरिजिनल आधार कार्ड के जैसा ही रहेगा आप इसे प्रिंट कर सकते हैं । 

आशा करता हु की हमारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इस से कुछ आपकी मदद भी हुई होगी ऐसे और भी पोस्ट देखना चाहते है तो कृपीय हमे फॉलो कर लीजिए। 

Leave a Comment