WhatsApp Group Join Now

Surat Weather : सूरत में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे सूरत, भरुच, नवसारी, वलसाड, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़ और भावनगर में भारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हैं।

सूरत में लगातार पिछले 5 दिनों से बारिश शुरू हैं।
भारी बारिश के कारण निचले इलाको में कई जगह पर जलभराव की समस्या देखने मिल रही हैं। बारिश के कारण निचले इलाको में लोगो के कमर तक तो कई जगह पर घुटनों तक पानी भर गया है। लोगो को घर से ऑफिस और ऑफिस से घर तक लोगोको पानी मे चल कर जाना पड़ रहा है।

गुजरात मे पिछले कुछ दिनों मे सौराष्ट्र ,जूनागढ़, द्वारका,सूरत,नवसारी और आसपास के इलाको बारिश शुरू हैं।
उपरी के इलाको ज्यादा बारिश के कारण बढ़ा तापी नदी का जलस्तर और सूरत के उकाई डेम मे भी लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता देखने मिल रही है। सुरत में जोरदार बारीश के कारण तापी नदी ओवर-फ्लो होने की संभावना हैं।

सूरत की सड़के जैसे की नदिया बन गयी हो ऐसा देखने को मिल रहा है। सूरत में सड़कों पर पानी भर गया है जिससे लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। टू-व्हीलर और फॉर व्हीलर पानी में बंध पड़ रहे है। कई गाड़ीयां पानी में बंध पड़ने से फस गयी । बारिश में लो वीसीबलिटि के कारण कम दिखाई देने से ट्राफिक जाम जैसी समस्या देखने मिल रही है।

गुजरात मैं भारी बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज बंध,कई ट्रेने भी बारिश के वजह रद की गयी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे हो सकती भारी बारिश जिस के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग ने लोगो को बिना किसी कारण के घर से बाहर न निकले ऐसी चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गयी है।